India News (इंडिया न्यूज), Sunil Gavaskar On Virat-Rohit: दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के बड़े नाम दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। अब सुनील गावस्कर ने निशाना साधा है। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सवालिया लहजे में पूछा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल सकते? यह भारतीय क्रिकेट के लिए आदर्श स्थिति नहीं है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को दलीप ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने नहीं चुना है। जबकि यह लगभग तय है कि दोनों दिग्गज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। हालांकि, आप यह नहीं चाहेंगे कि आपके दो बड़े खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से तैयार न हों। उन्होंने आगे कहा कि अभ्यास की कमी हो, इसके अलावा सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना समझ में आता है। क्योंकि वर्कलोड मैनेजमेंट के अलावा इस तेज गेंदबाज को पीठ की चोट की समस्या भी रही है।
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि किसी भी खेल में अगर कोई खिलाड़ी 35 साल का हो जाता है। तब वह नियमित रूप से खेलकर ही खुद को फिट रख सकता है। लेकिन अगर आप लंबे समय तक नहीं खेलते हैं तो आपकी फिटनेस पर बुरा असर पड़ता है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमें चेन्नई में आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
रेस्तरां में खाना परोसती हैं Paris Olympics में मेडल जीतने वाली एथलीट, वीडिया हुआ वायरल
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…