राहुल कादियान:
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत आईपीएल में चमक उठी हैं। बतौर कप्तान जब धोनी मैदान पर उतरे तो पहले ही मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से मात दे दी। इस जीत के बाद से ही सीएसके के प्लेऑफ तक जाने की उम्मीदें जिंदा बची हुई हैं।
हैदराबाद पर मिली शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम के लिए एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में सुरेश रैना ने जीत के बाद सभी प्रमुख खिलाड़ियों को बधाई दे दी, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी को भूल गए। बस इसी के बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या कहीं इस बार आईपीएल के लिए टीम में न चुने जाने पर रैना धोनी से खफा हैं।
सीएसके (CSK) की जीत के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपना रिएक्शन दिया। रैना ने ट्वीट कर जीत के हीरो रहे कुछ खिलाड़ियों का नाम भी लिया। लेकिन वह इस बार भी धोनी (MS Dhoni) के बारे में कुछ नहीं बोले।
रैना ने अपने ट्वीट में कहा कि “दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत। ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया। इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई। CSK को इससे पहले भी दो जीत नसीब हो चुकी है, लेकिन धोनी की कप्तानी में वापसी के बाद ही फैन्स को अपनी पुरानी दबदबे वाली टीम नज़र आ रही है।
CSK की सभी खिताबी जीतों में अहम रोल निभाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने रिटेन तक नहीं किया था। एक ओर क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि CSK रैना को ऑक्शन में खरीद ही लेगी।
लेकिन हुआ इसका उलटा और इस चैंपियन टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी की ओर देखा तक नहीं। आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं। रैना ने ऑक्शन में अपना प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था और उन्हें कोइ ख़रीदार नही मिला।
आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिनका हर सीजन में जबरदस्त दमखम नजर आया है। सुरेश रैना (Suresh Raina) भी उनमें से एक हैं। सीएसके के लिए पहले ही सीजन से खेल रहे सुरेश रैना का आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा। बीच में CSK के बाहर हो जाने पर 2 सीजन के लिए रैना गुजरात लॉयंस के कप्तान भी रहे।
रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 205 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं। रैना ने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतकीय पारियां खेली। सुरेश रैना, धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं। वह उन्हें अपना सबसे खास दोस्त भी बताते हैं, अब ऐसे में जब सीएसके को धोनी की कप्तानी में ही जीत मिली है तो उन्हें साधुवाद ना देना सबको हैरान कर रहा है।
ये भी पढ़ें : CSK के लिए बतौर खिलाड़ी आख़िरी सीजन खेल रहे हैं धोनी!! पीली जर्सी में ही नज़र आने का किया वादा
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…