India News(इंडिया न्यूज), Suresh Raina: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर वापस भारत लौटी इंडियन टीम ने 4 जुलाई को मुंबई में अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। भारतीय टीम की मुंबई में शानदार विजय परेड निकाला गया था जिसमें लाखों की खंख्या में लोग शामिल हुए। टीम इंडिया के विश्व कप जितने के बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है। खुशी के इस माहौल के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एक खास अपील की है। रैना ने BCCI से रोहित और विराट की जर्सी को रिटायर करने का आग्रह किया।
18 और 45 नंबर की जर्सी को रिटायर करना चाहिए-सुरेश रैना
सुरेश रैना ने मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, “BCCI के अधिकारियों से 18 और 45 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का आग्रह किया। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद रैना ने BCCI से उनकी जर्सी नंबर रिटायर करने के लिए कहा। रैना ने कहा कि राष्ट्रीय शासी निकाय ने एमएस धोनी के सम्मान में नंबर सात को रिटायर करने का फैसला किया और कोहली और रोहित के लिए भी यही करना चाहिए। इससे युवाओं को प्रतिष्ठित जर्सी नंबरों को देखकर गौरव महसूस करना चाहिए और अपने लिए एक विरासत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दोनों भारतीय दिग्गजों की सराहना की और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।”
Rohit Sharma की मां ने चैंपियन बेटे को चूम कर रो पड़ीं, दिल जीत लेगा ममता भरे स्वागत का ये वीडियो
कई मौकों पर मैच जिताया है- सुरेश रैना
सुरेश रैना ने कहा, “मैं बीसीसीआई से 18 और 45 नंबर की जर्सी को रिटायर कर इन जर्सी नंबरों को अपने कार्यालय में रखना चाहिए। नंबर 7 पहले ही रिटायर हो चुका है, उन्हें 18 और 45 के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए। हर व्यक्ति जो इस नंबर को देखें उसे इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। 18 और 45 नंबर ने भारत को कई मौकों पर मैच जिताए हैं, इसलिए जो भी खिलाड़ी टीम में आता है, उसे इन नंबरों को देखकर प्रेरणा मिलनी चाहिए।
आपको बता दें कि 18 नंबर कि जर्सी विराट कोहली और 45 नंबर की जर्सी कप्तान रोहित शर्मा पहनते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ये वनडे और टेस्ट मैच खेलना जारी रखेगें।
BCCI ने लुटाए पैसे, टीम इंडिया को 125 करोड़ का दिया ईनाम; जानें किस खिलाड़ी को कितनी मिलेगी रकम