India News (इंडिया न्यूज), Maldives Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के मंत्रियों द्वारा उन पर की गई विवादित टिप्पणी इन दिनों चर्चा में है। बॉलीवुड समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने मालदीव के मंत्रियों और विवादित टिप्पणी करने वाले लोगों पर गुस्सा जताया है। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, इरफान पठान, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों का नाम भी जुड़ गया है।
रैना ने पोस्ट कर कही यह बात
रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘मैंने मालदीव की प्रमुख हस्तियों द्वारा की गई टिप्पणियां भी देखी हैं। इसमें भारतीयों के प्रति घृणा और नस्लवादी टिप्पणियाँ की गईं। यह देखना बेहद निराशाजनक रहा।
रैना ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि मालदीव की अर्थव्यवस्था में भारतीय भी काफी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे लिखा, ‘खासकर यह देखते हुए कि भारत उनकी (मालदीव की) अर्थव्यवस्था, संकट प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’
इन नेताओं ने की विवादित टिप्पणी
आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और भारतीयों से इस द्वीप पर जाने की अपील की थी। इसके बाद मालदीव की युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
मालदीव के नेता ने पीएम मोदी को ‘कठपुतली’ भी कहा हालांकि, भारतीय इंटरनेट यूजर्स की आलोचना के बाद शिउना ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। शिउना के अलावा, एक अन्य मंत्री जाहिद रमीज सहित मालदीव के अन्य अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरों का मजाक उड़ाया था और कई लोगों ने इसकी तुलना मालदीव से की थी।
भारतीय द्वीपों का अन्वेषण किया जाना चाहिए
रैना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि मेरा मानना है कि बार-बार मालदीव जाकर उसकी खूबसूरती की तारीफ करने की बजाय हमें अपने आत्मसम्मान को प्राथमिकता देनी चाहिए। इन घटनाओं के बाद अब हमें एकजुट होकर अपने एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स (#Explore IndianIslands) को चुनना और समर्थन करना चाहिए।
पूरे मामले पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अपनी राय रखी है। हार्दिक ने कहा, ‘भारत के बारे में जो कहा जा रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। लक्षद्वीप अपने भव्य समुद्री जीवन और खूबसूरत समुद्र तटों के कारण एक आदर्श स्थान है। मुझे अपनी अगली छुट्टियों में वहाँ अवश्य जाना चाहिए।
इरफान पठान ने भी सुनाई खरी-खोटी
मालदीव के मंत्री जाहिद रमीज ने भी भारतीय होटलों को खराब बताया था। ऐसे में इसका जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दिया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं 15 साल की उम्र से विदेश यात्रा कर रहा हूं। मैं जिस भी नए देश में गया हूं वहां की सेवा देखने के बाद, हमारे भारतीय होटल व्यवसायियों और पर्यटन की असाधारण सेवा में मेरा विश्वास मजबूत हो गया है। हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हुए नकारात्मक बातें सुनना काफी निराशाजनक है।
Also Read:-
- Delhi Schools Closed: देश की राजधानी में अगले 5 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी, 5वीं क्लास तक के बच्चों को राहत
- Maldives News: मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी से झाड़ा पल्ला, बताया ‘व्यक्तिगत राय’
- Road Accident: राजस्थान से हिमाचल गए दो पर्यटकों की हुई मौत, कई घायल