होम / Surya Injury A Big Setback For India रोहित ने कहा सूर्या का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका, संजू पर भी की चर्चा

Surya Injury A Big Setback For India रोहित ने कहा सूर्या का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका, संजू पर भी की चर्चा

India News Editor • LAST UPDATED : February 24, 2022, 2:41 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Surya Injury A Big Setback For India: भारत और श्री लंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है।

सेलेक्टर्स ने इस पूरी सीरीज में कईं युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इसके अलावा टी-20 सीरीज से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। सूर्या कुमार यादव और दीपक चाहर चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में भी बात की।

सूर्या का चोटिल होना बड़ा झटका (Surya Injury A Big Setback For India)

रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्या का चोटिल होना हमारे लिए एक बड़ा झटका है। सूर्या अच्छी फॉर्म में थे और ऐसे में उनका चोटिल होना भारत के लिए एक बड़ा सेटबैक है। लेकिन कई प्लेयर मौके की प्रतीक्षा भी कर रहे थे, जिन्हे अब टीम में मौका दिया जा सकता है। मैं सूर्या के लिए दुखी हूं। आप इन चीजों को संभाल नहीं सकते।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में संजू सैमसन की वापसी पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टेलेंटेड हैं और उनके पास सफलता पाने का कौशल है। रोहित ने आगे कहा कि संजू अपने बेहतरीन बैकफुट शॉट के कारण इस वर्ष के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए टीम अधिकारियों की योजना में हैं।

चाहर भी हुए थे चोटिल (Surya Injury A Big Setback For India)

सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर की चोट भी टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है। विंडीज के विरूद्ध आखिरी टी20 मैच में खेलते हुए चाहर चोटिल हो बैठे थे। इसके बाद वह श्रीलंका श्रृखंला से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने दोनों प्लेयरों के बाहर होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया के द्वारा दे दी गई है।

दूसरी तरफ ऋषभ पन्त और विराट कोहली को भी विश्राम दिया गया है। ऐसे में अब पूरी जिम्मेदारी टीम के नए प्लेयरों के ऊपर रहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा वर्ग खेलते हुए दिखाई देगी।

संजू सैमसन के पास काफी टेलेंट है – रोहित (Surya Injury A Big Setback For India)


संजू सैमसन के पास काफी प्रतिभा है – रोहित। जब भी हमने उन्हें देखा है आइपीएल हो या फिर किसी और फॉर्मेट में उन्होंने जो भी पारीया खेली है उसे देखकर लोग उनके शॉटस के दिवाने हो जाते हैं। उनके पास वो टेलेंट है जिससे सफलता मिलती है लेकिन यही वो खास बात है इस क्रिकेट में काफी सारे खिलाडी हैं जिनके पास हुनर होता है, सबसे अहम बात होती है कि आप उस हुनर का इस्तेमाल अच्छे से कर पाते है या नहीं।

रोहित ने कहा, देखिए अब यह सारी बात संजू पर निर्भर करती है कि वह अपना हुनर का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि टीम के कप्तान होने के तौर पर और टीम मैनेजमेंट के तौर पर हम उनके अंदर काफी ज्यादा टेलेंट देखते हैं। उससे कहीं ज्यादा हम उनके भितर मैच जीताने की काबिलियत देखते हैं।

उनका बैकफुट शॉट काफी कमाल का है – रोहित (Surya Injury A Big Setback For India)

Rohit Sharma praises Sanju fiercely

मैं आशा करता हूं कि उनके अंदर हम वो आत्मविश्वास जगा पाएं, जहां उनको टीम की ओर से खेलने का मौका मिले। मैं मानता हूं कि वह इस बात को समझें और वो वाकई हमारी नजर में हैं उनको लेकर बातचीत होती रहती है इसी वजह से वह टीम का हिस्सा भी हैं।

उनका बैकफुट शॉट काफी कमाल का है, कुछ शाट उनके आपने आइपीएल सीजन के दौरान देखे होंगे। कट शाट, पिक अप पुल और खड़े होकर गेंदबाज के सिर के उपर से शाट लगाना। इस तरह के शॉट को खेलना कोई आसान काम नहीं होता।”

सैमसन के पास शॉट्स की भरमार (Surya Injury A Big Setback For India)

वर्ल्ड कप में खेलने पर उनका कहना था, मेरा मानना है कि जब आप आस्ट्रेलिया में खेलने जाएंगे तो इस तरह शाट्स की आवश्यकता पड़ेगी। सैमसन वो प्लेयर हैं जिनके पास इस तरह के शॉट्स की भरमार है। मुझे विश्वास है कि सबकुछ अच्छा होगा और वो अपनी हुनर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा पाएगें। मेरी तरफ से उनको ढेर सारी शुभकामनाएं हैं।

श्री लंका सीरीज का शेड्यूल (Surya Injury A Big Setback For India) 

  • 24 फरवरी
    पहला टी-20 (लखनऊ)
  • 26 फरवरी
    दूसरा टी-20 (धर्मशाला)
  • 27 फरवरी
    तीसरा टी-20 (धर्मशाला)
  • 4 से 8 फरवरी
    पहला टेस्ट (मोहाली)
  • 12 से 16 फरवरी
    दूसरा टेस्ट (D/N) (बैंगलोर)

भारत की टी-20 टीम (Surya Injury A Big Setback For India)

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

श्री लंका की टी-20 टीम (Surya Injury A Big Setback For India)

कामिल मिशारा (wk), दासुन शनाका (c), पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जेनिथ लियानागे, आशियान डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो

Surya Injury A Big Setback For India

Also Read : IND W vs NZ W 5th ODI Result: सीरीज के आखिरी मैच में भारत की दमदार वापसी, 6 विकेट से जीता मुकाबला

Also Read : Sachin Tendulkar 200 vs SA 2010 : वनडे क्रिकेट में 12 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास

Also Read : IND vs SL 1st T20I Preview: श्री लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, युवाओं को मिल सकता है मौका

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
ADVERTISEMENT