India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Weddingआख़िरकार वो घड़ी आ ही गई जब फाइनली अम्बानी खानदान में उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ चुके हैं। पूरे घर में खुशियों की लहर सी छाई हुई हैं तो वही परिवार ला हर एक सदस्य इस ख़ुशी के पल को खुलकर महसूस कर रहा हैं। शादी से जुडी लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं तो वही शादी में आये सभी रॉयल गेस्ट्स से लेकर रॉयल फ़ूड तक हर एक चर्चाएं गलियारों में छाई हुई हैं।

शादी में फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत तक साथ ही बिज़नेस वर्ल्ड तक सभी मेहमानो अपनी शिरकत देते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसमे कई तसवीरें भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस बिग फैट वेडिंग की हर एक तस्वीर ने सबको घेरे हुआ हैं। भारत के तेजबाज जसप्रीत बुमराह अपने पत्नी संजना के साथ पहुंचे। कपल का खूबसूरत वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वहीं  सुर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। कपल का खूबसूरत लुक फैंस को खूब पंसद आ रहा है।