India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, पहलवानों की रिहाई और उन्हें हिरासत में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें दिल्ली में रविवार 28 मई जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने संसद भवन की ओर रुख करने की कोशिश की इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नई संसद की तरफ रुख कर रहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, पहलवानों की रिहाई और उन्हें हिरासत में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। मालीवाल ने ट्वीट कर कहा “सुबह से हिरासत में ली गई महिला पहलवानों और समर्थकों को अब तक रिहा नहीं किया गया है। पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख ये माँगें रखी हैं – 1. बृज भूषण की तुरंत गिरफ़्तारी हो 2. सारे पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाए।”

बता दें स्वाति मालीवाल ने धरना दे रहे पहलवानों की कुछ तस्वीरों को ट्वीट कर लीखा कि ये देश की तीन बड़ी Wrestlers हैं ! ऐसे बृजभूषण को घसीटते हुए लेके जाने के बजाए इन्हें घसीटा जा रहा है।

ये भी पढ़ें – Wrestlers Protest: पहलवानों के लिए सीएम ममता बनर्जी ने उठाई आवाज, कड़े शब्दों में की पुलिस प्रशासन की निंदा