इंडिया न्‍यूज। Weightlifting Asian Championships 2022: खेला इंडिया गेम्‍स में तमिलनाडु के टी माधवन ने रिकाॅर्ड बनाया है। माधवन ने लड़कों के 61 किलोग्राम भारोत्‍तोलन में 116‍ किलोग्राम का भार उठाकर एशियाई चैम्पियनशिप (Weightlifting Asian Championships 2022) रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

18 वर्ष के हैं टी माधवन

तमिलनाडु के टी माधवन ने एशियाई चैम्पियनशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्‍होंने लड़कों के 61 किलोग्राम भारोत्‍तोलन में 116‍ किलोग्राम का भार उठाकर यह कमाल किया है। बता दें कि टी माधवन व मुना नायक की जोड़ी ने ग्रीस के हेराक्लिओन में आईडब्‍ल्‍यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पुरुषों के 61 किग्रा वर्ग में चौथे और छठे स्थान पर रहेे थे।

पहले 5 किलोग्राम से चूक गए थे

तमिलनाडु के टी माधवन 18 वर्ष के हैं। मंगलवार की शाम को वे पोडियम में पांच किलोग्राम से चूक गए थे। वहीं आज उन्‍होंने 263 किलोग्राम स्नैच में 118 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 145 किलोग्राम का भार उठाया। वहीं नायक 258 किलोग्राम 113 किग्रा + 145 किलोग्राम उठाकर छठे स्थान पर रहे। वह अपने अंतिम क्लीन एंड जर्क प्रयास में 150 किलोग्राम भार उठाने में विफल रहे।

276 किग्रा (116 किग्रा + 160 किग्रा) के कुल प्रयास के लिए स्वर्ण पदक यूएसए के हैम्पटन मॉरिस के पास गया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 160 किग्रा भार उठाकर क्लीन एंड जर्क जूनियर पुरुष विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। पिछला रिकॉर्ड 159 किग्रा था, जो उत्तर कोरिया के किम चुंग गुक के पास था।

ये भी पढ़े : सालार से मिले रॉकी भाई : बेंगलुरू में हुई पार्टी में एक साथ नजर आए प्रभास और यश, देखें पिक्स

ये भी पढ़े : शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ की ऑफिसियल फर्स्ट लुक आया सामने , देखें वीडियो

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !