खेल

T20 Asia Cup 2024 Highlights: श्रीलंका ने जीता एशिया कप 2024 का खिताब, भारत को 8 विकेट से हराया

India News (इंडिया न्यूज़), India-W vs Sri Lanka-W Final T20 Asia Cup 2024: एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम आमने-सामने है। मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। अब श्रीलंका को जीत के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने होंगे।
05:03 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: 17 ओवर के बाद स्कोर 141/2

श्रीलंका के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है। हर्षिता 50 और कविशा 23 रन बनाकर क्रीज पर डटी हैं। 17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 141/2 है।

05:11PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 44/1

चामरी अटापट्टू और हर्षिता दमदार प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 44/1 है।

04:55PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने रन आउट होकर पवेलियन लौटीं जिससे भारत ने दूसरे ही ओवर में पहली सफलता हासिल कर ली। गुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हुईं।

03:59 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा।

03:57 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: हरमनप्रीत कौर आउट हुईं

सचिनी निसंसला ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट कर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। हरमनप्रीत 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुईं।

03:37PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: उमा छेत्री पवेलियन लौटीं

अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई है और शेफाली वर्मा के बाद उमा छेत्री भी पवेलियन लौट गई हैं। श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने उमा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। उमा सात गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना के साथ फिलहाल क्रीज पर हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं।

03:24 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: भारत को लगा पहला झटका

कविष्का दिलहारी ने शेफाली वर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। शेफाली 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। अब बल्लेबाजी के लिए उमा छेत्री उतरी हैं और उनके साथ स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।

03:02 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Update: भारत की पारी शुरू

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में भारत की महिला टीम की पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करने आई हैं।

02:36 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Update: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।

श्रीलंकाः विशमी गुणारत्ने, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविष्का दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हसिनी परेरा, सुगंदिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधानी, सचिनी निसांसला।

02:34 PM, 28-Jul-2024

IND W vs SL W Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हरमनप्रीत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

Divyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

22 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

56 minutes ago