होम / T20 International: शुभमन की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मिला मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ आज करेंगे डेब्यू

T20 International: शुभमन की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मिला मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ आज करेंगे डेब्यू

Shalu Mishra • LAST UPDATED : July 6, 2024, 10:48 am IST
T20 International: शुभमन की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मिला मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ आज करेंगे डेब्यू

Shubman Gill

India News(इंडिया न्यूज), T20 International: भारत और जिमबाब्वे के बीच टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला आज होने जा रहा है और आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल कप्तानी करने वाले हैं। ये पहला इंटरनेशनल मैच हैं जिसमें शुभमन गिल कप्तान के तौर पर नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी हालांकि वो इतनी प्रभावी नजर नहीं आई। उम्मीद है कि शुभमन गिल इस बार अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभा पाएंगे। इस बीच शुभमन ने अपनी कप्तानी में ए क प्लेयर को मौका दिया है कि वो टीम में डेब्यू करे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

T20 World Cup जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बरसात, BCCI के बाद महाराष्ट्र सरकार देगी इतनी पुरस्कार राशि

इस खिलाड़ी को शुभमन गिल की कप्तानी में मिला मौका 

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा मेरे साथ ओपनिंग करेंगे और रुतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी। हालांकि गिल की कप्तानी में गुजरात टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए अपनी गलतियों से सीखेंगे।

Akshata Murthy: विदाई भाषण के दौरान ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता से लोग हुए नाराज, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

गिल ने दिया बयान 

गिल ने अपनी कप्तानी के बारे में कहा कि जब मैंने पहली बार अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी की तो मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे अपने बारे में और नेतृत्व के दृष्टिकोण के बारे में बहुत कुछ पता चला। मुझे लगा कि एक कप्तान के रूप में आपके सामने आने वाली ज्यादातर चुनौतियां मानसिक होती हैं, आप लड़कों को कैसे तैयार करते हैं। हर किसी में प्रतिभा होती है, यह इस बारे में है कि आप उन्हें कैसे आत्मविश्वास दे सकते हैं ताकि वे मैदान पर अन्य खिलाड़ियों को वह प्रतिभा दिखा सकें। गिल ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान युवा भारतीय टीम को काफी अनुभव हासिल होगा।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT