T20 World Cup 2021
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2021 : टी-20 विश्व कप में भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की राह मुश्किल हो गई है। अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे। इनमें से अगर टीम इंडिया अगर कोई मैच भी हारती है, तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। चारों मैच जीतने पर टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज से हो सकता है।
Also Read :T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी
T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा महत्वपूर्ण
यदि हम यह मान लें कि अफगानिस्तान से भी तीनों टीम अपना-अपना मैच जीत लेंगी तो ग्रुप में पाकिस्तान जहां 8 अंक के साथ टॉप पर होगी, वहीं भारत-न्यूजीलैंड 6-6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहेंगी। न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा बेहद अहम भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जहां हर हाल में न्यूजीलैंड को हराकर अपने 8 अंक करने होंगे, वहीं यह उम्मीद भी करनी होगी कि पाकिस्तान को भी न्यूजीलैंड पर जीत मिल जाए। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। यदि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल हो गई तो ग्रुप में तीनों ही टीम के 8-8 अंक हो जाएंगे।
Also Read: 2 नई टीमों के लिए ये है दावेदार, जानिए कौन से शहर हैं शामिल
(T20 World Cup 2021)
Connect With Us : Twitter Facebook