इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup 2021 BAN Poor Performance all out on 84 : टी20 विश्व कप में आज बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-12 का मैच खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो बांग्लादेश के पक्ष में नहीं गया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन् किया। बांग्लादेश की पूरी टीम 18.2 ओवर के खेल में 84 के स्कोर पर आलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने भी 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 40 रन बनाए। पहली विकेट तस्कीन अहमद ने ली। तस्कीन ने हेंन्डरिक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर मेहदी हसन ने क्विंटन को बोल्ड किया। T20 World Cup 2021 BAN Poor Performance all out on 84
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बेहद खराब शुरूआत की। पावरप्ले में ही बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवा दिए। यह तीनों विकेट तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने झटके। रबाडा ने सबसे पहले नईम शेख (9), अगली ही गेंद पर सौम्य सरकार (0) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। अगले ओवर में रबाडा ने मुशफिकुर रहीम (0) को आउट कर टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी।
उसके बाद कप्तान महमुदुल्लाह (3) का विकेट नॉर्त्या ने हासिल किया। ड्वेन प्रीटोरियस ने अफिफ हुसैन (0) को पांचवी विकेट के तौर पर बोल्ड किया। लिटन दास (24) को तबरेज शम्सी ने आउट किया। शमीम हुसैन (11) शम्सी की गेंद पर कैच आउट हुए। बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.2 ओवर के खेल में 84 रनों पर आलआउट हो गई। टी20 में सौम्य सरकार10वीं और मुशफिकुर रहीम 8वीं बार 0 पर आउट हुए। आज के मैच में 4 बांग्लादेशी खिलाड़ी 0 पर आउट हुए।
आज के मैच से पहले साउथ अफ्रीका तीन में से 2 मैच जीत चुकी है और बांग्लादेश 3 में से कोई मुकाबला जीत नहीं पाई है। अगर आज बांग्लादेश हारती है तो वह वर्ल्ड के सफर से बाहर हो जाएगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका को यह मैच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतना आवश्यक है। T20 World Cup 2021 BAN Poor Performance all out on 84
T20 World Cup : चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ बांग्लादेश का यह दिग्गज खिलाड़ी
बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस वर्ल्ड कप में खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में बाग्ंलदेश को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। और बांग्लादेश की टीम कोई अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है। इसी बीच बांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। बांग्लादेश के आलरांउडर शाकिब अल हसन को चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
शाकिब अल हसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उनकी यह चोट अब तक सही नहीं हो पाई है। जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजीशियन देबाशीष चौधरी ने बताया कि शाकिब इस विश्व कप में अब कोई मैच नहीं खेलेंगे।
अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। लेकिन आज के मैच में गेंदबाजों ने इस मिथ्य को तोड़ दिया। इस ग्राउंड की बाउंड्री शारजाह से काफी बड़ी है। जिसके चलते यहां कुछ बड़े शॉट नहीं देखने को मिलेंगे।
साउथ अफ्रीका की Playing Xl
क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी
बांग्लादेश की Playing Xl
मोहम्मद नईम, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद
Read More : Yuvraj Singh Will Return in Cricket: क्रिकेट के मैदान पर होगी युवराज सिंह की वापसी, सिक्सर किंग ने किया ऐलान
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…