इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का भारत और पाकिस्तान (T20 World Cup 2021 IND vs PAK) का 24 अक्टूबर का मैच तो याद होगा ही, जिसमें पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में 29 साल बाद भारत को हराया था। भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले को महामुकाबला कहा जा रहा था, क्रिकेट प्रेमियों ने उसे सही साबित कर दिया। भारत – पाकिस्तान का यह मैच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया मुकाबला बन चुका है। टी20 विश्व कप 2021 के आधिकारिक प्रसारकों ने खुद इस बात की घोषणा की है।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में बना नया रिकॉर्ड T20 World Cup 2021 IND vs PAK
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आधिकारिक प्रसारक ने दावा किया है कि टी20 विश्व कप में बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच (T20 World Cup 2021 IND vs PAK) ने 167 मिलियन दर्शकों की रिकार्ड रीच हासिल की, और यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बन गया है। स्टार इंडिया ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि टी20 विश्व कप 2021 ने पिछले सप्ताह तक 23.8 करोड़ की संचयी रीच दर्ज की, जिसमें क्वालीफायर और सुपर 12 चरण के पहले 12 मैच शामिल थे।
टी20 विश्व कप 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ सेमीफाइनल मुकाबला 136 मिलियन दर्शकों की रीच के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 इंटरनेशनल मैच था। स्टार इंडिया की प्रेस रिलीज में कहा गया है, कि “167 मिलियन की रीच के साथ 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच, जिसमें दो साल के बाद आइसीसी टूनार्मेंट में कट्टर प्रतिद्वंद्वियों का सामना हुआ था। अब सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच है, जो 2016 आइसीसी टी20 विश्व कप भारत बनाम वेस्टइंडीज सेमीफाइनल से कहीं अधिक है।”
T20 World Cup में खराब प्रदर्शन के बाद Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर जताई निराशा
Connect With Us: Twitter Facebook