होम / T20 World Cup 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकार्ड ठीक करने उतरेगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकार्ड ठीक करने उतरेगी टीम इंडिया

Sameer Saini • LAST UPDATED : October 30, 2021, 11:32 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत खराब रही थी। अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में पंहुचने के लिए हर हाल में यह मैच जितना जरुरी है। यह मुकाबला दुबई में रविवार के दिन यानि 31 अक्टूबर को खेला जाना है।

इस समय दोनों टीम एक ही जगह पर खड़ी है। दोनों टीमों को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। और दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों टीमों का पाकिस्तान के हाथों हार स्वाद चखा था। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में अपनी जीत का खाता खोल पाएगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकार्ड रहा है खराब (T20 World Cup 2021)

जो खराब रिकार्ड पाकिस्तान का किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ था। वही हाल भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी आईसीसी के टूनार्मेंट में रहा है। इसी साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें यह हार का सिलसिला इसी साल नहीं चला। बल्कि भारत को पिछले 18 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत का इंतजार है।

और यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट में मिली जीत की बात करें तो वह भारत को साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में मिली थी। जहां भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से मात दी थी। लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारत कभी-भी न्यूजीलैंड को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है।

क्या भारत बदल पाएगा इतिहास (T20 World Cup 2021)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 2007 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इन दोनों मैचों में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जहां 2007 में के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 रन से और 2016 में 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने ही हराया था। अब भारत के पास इस इतिहास को बदलने का मौका भी है। अब देखना यह होगा की भारतीय टीम इतिहास को बदल पाएगी या नहीं।

Also Read : T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप में आज आमने-सामने होंगें पाकिस्तान और अफगानिस्तान

Also Read : T20 World Cup घुटनो पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद क्विंटन डिकॉक ने मांगी माफी

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Israel Nuclear Sites: इजराइल के परमाणु हथियारों पर आया ईरान का बड़ा बयान, क्या बढ़ने वाली है तेल अवीव की मुसीबत?
Salman-Lawrence Bishnoi: सलमान खान के पते पर ‘लॉरेंस बिश्नोई’ को लेने के लिए यूपी के शख्स ने भेजी कैब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
China Military Reorganisation: ‘लड़ो और जीतो’ युद्ध, चीन के सबसे बड़े सैन्य पुनर्गठन का शी जिनपिंग ने दिया आदेश
China Flooding: चीन के लिए आई बहुत बुरी खबर, शोधकर्ताओं ने कहा डूब रहे हैं लगभग आधे प्रमुख शहर
Bird Flu Virus: H5N1 बर्ड फ्लू स्ट्रेन का दूध में चला पता, WHO की रिपोर्ट में खुलासा
अचानक डरावनी फिल्म में बदल गई शख्स की जिंदगी! सता रहा जान जाने की खतरा
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध LSG ने हासिल की आसान जीत, राहुल-डिकॉक ने खेली धमाकेदार पारी