इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

T20 World Cup 2021 : वर्ल्ड कप का आगाज आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद तुरंत बाद होगा। भारतीय टीम में चार स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसमें जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में 13 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में बुमराह (T20 World Cup 2021)

सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में 13 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

Also Read : T20 World Cup 2021 भज्जी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र को देखने की उम्मीद

कहर ढा रहे हैं शमी (T20 World Cup 2021)

पंजाब किंग्स के लिए भले ही आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा लेकिन मोहम्मद शमी कहर ढा रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। शमी हर 16वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अभी टॉप पर चल रही है और प्लेआफ में जगह बना चुकी है। इसमें अक्षर पटेल की भूमिका बेहद अहम रही। पटेल ने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। बल्लेबाज उनकी गेंद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। पटेल ने सिर्फ 6.05 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं।

वरुण चक्रवर्ती मौजूदा आईपीएल सीजन में 15 विकेट ले चुके हैं। इस गेंदबाज ने यूएई के पिचों पर पिछले 28 आईपीएल मैचों में 32 विकेट लिए हैं। वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इस गेंदबाज का भी इकॉनामी रेट सिर्फ 6.73 का है।

रविचंद्रन अश्विन को टीम में बतौर आफ स्पिनर शामिल किया गया है। हालांकि दिल्ली का यह गेंदबाज आईपीएल के दूसरे चरण में पांच मैच में सिर्फ चार विकेट ही ले सका है। फॉर्म के हिसाब से बुमराह, शमी, अक्षर और वरुण का खेलना तय दिख रहा है। ऐसे में अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।

रविचंद्रन अश्विन को टीम में बतौर आफ स्पिनर शामिल किया गया है। हालांकि दिल्ली का यह गेंदबाज आईपीएल के दूसरे चरण में पांच मैच में सिर्फ चार विकेट ही ले सका है। फॉर्म के हिसाब से बुमराह, शमी, अक्षर और वरुण का खेलना तय दिख रहा है। ऐसे में अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। रवींद्र जडेजा का बतौर आलराउंडर खेलना तय है।

वह 5वें गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे। इस गेंदबाज ने आईपीएल के 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया में राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार बिलकुल फॉर्म में नहीं है। चाहर ने आईपीएल के दूसरे फेज में चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए और इसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हें ड्रॉप कर दिया। वहीं भुवनेश्वर कुमार इस सीजन में 10 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं।

(T20 World Cup 2021)

Read More : IPL 2021 CSK Vs DC चेन्नई को हरा टेबल टॉपर बनी दिल्ली

Connect With Us : Twitter Facebook