इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (T20 World Cup 2022):
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल फैंस को कई मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
पहले एशिया कप में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा। मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया है।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाले इस मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी कमर कस ली है। आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले टी-20 विश्व कप के मैच के अनारक्षित (स्टैंडिंग) टिकट जारी कर दिए हैं। इस मुकाबले के आम टिकट तो इसी साल फरवरी महीने में पांच मिनट के भीतर ही बिक गए थे।
आईसीसी ने गुरुवार को कहा कि “वह 23 अक्टूबर को एमसीजी में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 मैच के लिए स्टैंडिंग रूम टिकट जारी करने जा रही है। 4,000 से अधिक स्टैंडिंग रूम टिकट और सीमित संख्या में अतिरिक्ट सीट आवंटन टी20 वल्र्ड कप डॉट कॉम पर जारी किए जाएंगे।
ये टिकट्स आप भारतीय समयनुसार 07:30 बजे से खरीद सकते हैं। स्टैंडिंग रूम के टिकट 30 डॉलर में उपलब्ध होंगे और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे। अतिरिक्त टिकटों की संभावित मांग के कारण सभी प्रशंसकों को अपना टी-20 विश्व कप टिकट खाता अग्रिम रूप से बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…