टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाए। पाकिस्तान को फाइनल में जाने के लिए 153 रन बनाने हैं ऐसे में बाबर आजम ने आज अहम पारी खेली है। साथ में रिजवान ने भी बाबर का जमकर साथ दिया है।

बाबर आजम का अर्धशतक

बता दें सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में बाबर आजम ने महत्वपूर्ण पारी खेली और अपने टीम के लिए 53 रन बनाएंऐसे में  उनके बल्ले से सात चौके निकले हैं। बाबर की शानदार पारी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बता दें ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेरेल मिचेल ने बाबर का कैच पकड़ा। हालांकि, आउट होने से पहले बाबर ने शानदार पारी खेली और अपना काम करके गए हैं।

बाबर-रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी देखने को  मिला । दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में खेल रहे हैं और मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत बनाई। बाबर आजम और अपना रिजवान दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा काया । अब पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना बहुत आसान है।