ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपना अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान हुआ और अब टीम की नई जर्सी (Team India New Jersey) आने की जानकारी मिली है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल किट पार्टनर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नई जर्सी के साथ भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप में उतरने की बात सामने आई है।

वीडियो अपलोड कर कही ये बात

बता दें इस वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं। राहित शर्मा कह रहे हैं, ‘फैंस के तौर पर आपने ही हमें क्रिकेटर बनाया है।’ श्रेयस कहते हैं, ‘आप लोग जो उत्साह बढ़ाते हैं उसके बिना खेल में वह मजा नहीं आता।’ इसके बाद हार्दिक पांड्या फैंस से टीम इंडिया की नई जर्सी में हिस्सेदार बनने के लिए कहते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस नई जर्सी के लिए सुझाव देना शुरू हो गए हैं। कोई पुरानी स्काई ब्लू रंग की जर्सी की डिमांड कर रहा है तो कोई कह रहा है कि इस बार वही जर्सी होगी जो 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में थी।

इस दिन से शुरू होंगे सुपर-12 मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच के साथ होगी। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले 16 से 21 अक्टूबर के बीच क्वालीफाइंग मैच भी खेले जाएंगे। भारतीय टीम यहां अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, केएल राहुल ,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।