T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के टीम से सामना करेगी। बता दें इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को आधिकारिक रूप से दो अभ्यास मैच खेलने हैं। इसी कड़ी में ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होनी है। यह वार्म-अप मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होना है।

 

आज खेल सकते हैं कोहली

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में विराट कोहली ने आराम किया था। वहीं रोहित शर्मा ने भी दूसरा मुकाबला नहीं खेला। अब इन दोनों ही स्टार प्लेयर्स के मुकाबले में खेलने की संभावना है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कितने मैच फिट हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इसका भी अंदाजा हो जाएगा। गौरतलब है कि शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी। भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान अंतिम कुछ ओवरों में थोड़ा बहुत सुधार किया था। इस दौरान हर्षल पटेल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार खेल दिखाया और दूसरे मैच में तीन विकेट लिए थे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा के मैदान पर गेंद से एवं बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने को उत्सुक होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया:
डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें – Air Pollution In Delhi: सर्दियों के साथ दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, जाने आज कैसा रहेगा मौसम का हाल