खेल

IND vs AFG Highlights: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से दिया झटका, बुमराह-अर्शदीप ने लिया तीन-तीन विकेट-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024, AFG VS IND LIVE SCORE: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (20 जून) को  सुपर-8 मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने होंगे।


11:37 PM, 20-JUN-2024

IND vs AFG Live: भारत ने अफगानिस्तान को हराया

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने टी20 विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर सुपर आठ चरण के ग्रुप ए मैच में जीत दर्ज की। यह इस चरण में भारत का पहला मैच था और टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट लिए, जिसके दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 20 ओवर में 134 रनों पर समेट दिया।

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारतीय गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफल रहे। भारत का सामना अब शनिवार को बांग्लादेश से होगा। भारत सुपर आठ चरण के ग्रुप ए में दो अंकों के साथ शीर्ष पर है।

11:11 PM, 20-JUN-2024

AFG VS IND LIVE SCORE: नजिबुल्लाह जादरान हुए आउट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को झटका दिया। बुमराह ने नजिबुल्लाह जादरान को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। जादरान 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए

10:51 PM, 20-JUN-2024

AFG VS IND LIVE SCORE: जडेजा ने अजमातुल्लाह को भेजा पवेलियन

रवींद्र जडेजा ने अजमातुल्लाह को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने 73 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।

भारत की बल्लेबाजी

  • रोहित शर्मा-8 रन
  • ऋषभ पंत-20 रन
  • विराट कोहली-24 रन
  • शिवम दुबे-10 रन
  • हार्दिक पांड्या-32रन
  • रवींद्र जडेजा-7रन
  • अक्षर पटेल-12रन
  • कुलदीप यादव-2 रन

अफगानिस्तान की गेंदबाजी

  • राशिद खान-3 विकेट
  • फजलहक फारूकी-3 विकेट
  • नवीन उल हक-1 विकेट
09:308PM, 20-JUN-2024

भारत का छठा विकेट गिरा

नवीन उल हक ने हार्दिक पांड्या को आउट कर भारत को छठा झटका दिया। सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर शानदार साझेदारी निभाने वाले हार्दिक 24 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर रवीद्र जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद हैं।

09:30 PM, 20-JUN-2024

भारत का पांचवा विकेट गिरा

फजलहक फारूकी ने शानदार लय में दिख रहे सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक लगाया, लेकिन फजलहक ने उनकी पारी का अंत करने में ज्यादा देर नहीं लगाई।

08:41 PM, 20-JUN-2024

भारत का तीसरा विकेट गिरा

स्पिनर राशिद खान ने भारत को बड़ा झटका देते हुए सेट हो चुके विराट कोहली को पवेलियन भेजा। कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

08:35 PM, 20-JUN-2024
भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट पंत के रुप में गिरा। पंत को कप्तान राशिद खान ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट किया।पंत 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ पिछले तीन टी20 में राशिद का यह पहला विकेट है।

08:13 PM, 20-JUN-2024

भारत का पहला विकेट गिरा

भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रुप में गिरा। कप्तान 8 रन बनाकर आउट हो गए। फजलहक फारूकी ने रोहित का विकेट लिया।

07:36 PM, 20-JUN-2024

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजिबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

07:33 PM, 20-JUN-2024

भारत ने जीता टॉस

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। वहीं अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। करीम जनत की जगह हजरतुल्लाह जजई को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

 

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

UP By Election 2024: ‘भारत में बैठकर ट्रंप को …’, ककराैली में मंच से जमकर बरसे ओवैसी ; सीएम योगी को दी खुली चुनौती

India News UP(इंडिया न्यूज), UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार के आखिरी…

4 mins ago

उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, 3 साल में बनकर तैयार

India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज…

13 mins ago

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच BJP ने बांटे मास्क, AAP पर जमकर बोला हमला

India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद गंभीर' श्रेणी…

23 mins ago

स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर हुई मौत, हादसा या आत्महत्या ?

India News Bihar (इंडिया न्यूज),Katihar Station: बिहार के कटिहार जिले में ऑन ड्यूटी रेलवे कर्मचारी…

49 mins ago

श्री कृष्ण ही नहीं छुपकर ये भगवान भी कर रहे थे अर्जुन की मदद, कौरवों को पता भी नहीं चले ये 3 राज?

Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…

1 hour ago

48,419 नियोजित शिक्षकों की होगी रीकाउंसलिंग, 5 स्लॉट में चलेगी काउंसलिंग

India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…

1 hour ago