India News (इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज (29 जून) को खेला जाएगा। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तो वहीं साउथ अफ्रीका भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। टूर्नामेंट में अपराजित रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। इस टी20 विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका को कोई नहीं हरा पाया है।
आइए जानते है दोनों टीमों का ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान रिकार्ड कैसा है। भारत ने इस मैदान पर कुल 3 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उसने 2 मैच हारे हैं और सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी इस मैदान पर 3 टी20 मैच खेले हैं। जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 जीते हैं, वहीं 1 हारा है।
इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कभी भिड़ंत नहीं हुई है। ऐसे में यह एक दिलचस्प संयोग भी है, क्योंकि दोनों देश सीधे इसी मैदान पर टी20 विश्व कप का महामुकाबला खेलेंगे। खास बात यह है कि दोनों टीमें इस टी20 विश्व कप में अब तक अपराजित रही हैं। रोहित ब्रिगेड ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारत ने बारबाडोस में एकमात्र टी20 मैच हाल ही में 20 जून को जीता था, जब उसने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया था। भारत ने यहां अपना पहला टी20 मैच 7 मई 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जब कंगारू टीम ने 49 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने 9 मई 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था, जहां उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिजटाउन के इस मैदान पर आखिरी और पहली बार साल 2010 में खेला था। उसने तीनों मैच मई में खेले थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने यहां अपना पहला मैच 5 मई 2010 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां उसने 59 रन से जीत दर्ज की थी। फिर 6 मई को हुए मैच में उसने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया था। 8 मई को हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के ये सभी मैच उस साल वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप 2010 का हिस्सा थे।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।
पहले टीम इंडिया के लिए बोला गया पनौती, अब बना तारीफों का हकदार-Indianews
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा…