India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024: कल 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम अपने चारों ग्रुप मैच अमेरिका में ही खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों के चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम 2007 से खिताब का इंतजार कर रही है। रोहित एंड कंपनी 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से न्यूयॉर्क पहुंची है। इस बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट में एक नया नियम भी लागू होगा। अगर मैच टाई हुआ तो फैसला कैसे होगा? अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो क्या होगा। टीम इंडिया के ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मेजबान अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टीम इंडिया अपने चारों ग्रुप स्टेज मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेलेगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 फॉर्मेट में खेला जाएगा। चारों ग्रुप में से दो-दो टॉप टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इसके बाद दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान का बयान आया सामने, पिच को लेकर कही ये बात-Indianews
अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच बराबर हो गए तो नतीजे के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा।
अगर सुपर ओवर भी बराबर हो गया तो मैच का नतीजा आने तक सुपर ओवर जारी रहेगा। इसके लिए एक घंटे का अलग से समय दिया जाएगा। अगर इस दौरान भी नतीजा नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में दोनों टीमों के बीच बराबर अंक बांटे जाएंगे। अगर सेमीफाइनल में भी ऐसा ही होता है तो सुपर 8 में ऊंची रैंक वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा।
नियमों के मुताबिक, टी20 क्रिकेट में नतीजा निकालने के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल जरूरी है। वर्ल्ड कप में लीग स्टेज और सुपर 8 में भी यही नियम लागू होगा। इसके बावजूद अगर बारिश नहीं रुकती है तो दोनों टीमों के बीच बराबर अंक बांटे जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान है। सेमीफाइनल और फाइनल में नतीजे के लिए 10-10 ओवर का मैच जरूरी है। अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मैच नहीं हो पाता है तो वह रिजर्व डे में चला जाएगा।
दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं होगा क्योंकि फाइनल एक दिन बाद खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल को उसी दिन खत्म करना अनिवार्य होगा। हालांकि, उस दिन मैच खत्म करने के लिए 250 मिनट का समय होगा। अगर रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं आता है तो सुपर 8 के अपने-अपने ग्रुप की टीमें ही फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल के लिए रिजर्व डे भी होता है। अगर रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं आता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
UP By Election: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर…
लाल रंग के इन 5 फलों से Diabetes की है कट्टर दुश्मनी, 300 पार शुगर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से जान…
Maharashtra Election Exit Poll Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं…
Alia Bhatt को ढूंढने निकली बेटी Raha, ‘मां’ को चिल्लाकर लगाई आवाज, वीडियो सुन फैंस…
Balasaheb Shinde Died: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है।…