होम / T20 World Cup: बाय-बाय पाकिस्तान! USA ने सुपर 8 में जगह बना रचा इतिहास -IndiaNews

T20 World Cup: बाय-बाय पाकिस्तान! USA ने सुपर 8 में जगह बना रचा इतिहास -IndiaNews

Raunak Kumar • LAST UPDATED : June 14, 2024, 11:43 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। वहीं सह-मेजबान USA को बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल खराब मौसम और बारिश की वजह से शुक्रवार (14 जून) को होने वाला यूएसए बनाम आयरलैंड मैच रद्द कर दिया गया है। बता दें कि यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम फ्लोरिडा में खेला जाना था, जहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। मैच अधिकारियों और अंपायरों ने कई बार मैदान की स्थिति की जांच की, लेकिन भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे यूएसए बनाम आयरलैंड मैच रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने के साथ ही मेजबान यूएसए ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान

बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने से यूएसए को एक अंक मिला है। जिससे उसके कुल अंक 5 हो गए हैं। इसके साथ ही यूएसए ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं पाकिस्तान की टीम और उसके प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि आयरलैंड हर कीमत पर यूएसए को हराएगा, क्योंकि यूएसए की हार की स्थिति में पाक टीम की सुपर-8 की उम्मीदें जिंदा रह सकती हैं। लेकिन मैच रद्द होने की वजह से पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अब अगर पाकिस्तान आयरलैंड के खिलाफ जीत भी जाता है तो वह अगले चरण में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

T20 World Cup: अभी भी सुपर 8 का हिस्सा बन सकता है इंग्लैंड, हर हाल में जीतना होगा ये मुकाबला-Indianews

अमेरिका ने रचा इतिहास

बता दें कि, इस टूर्नामेंट में सह-मेजबान होने की वजह से यूएसए क्रिकेट टीम को खेलने का मौका मिला था। साथ ही यह पहला मौका है जब अंतराष्ट्रीय मंच पर यूएसए की टीम क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है। इस पुरे टूर्नामेंट के दौरान अमेरिकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूएसए क्रिकेट टीम ने अपने 4 लीग मुकाबले में 2 में जीत, 1 में हार और 1 मैच रद्द हो गया। यूएसए ने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट, दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में रौंदा था। वहीं भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा आज का मैच आयरलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया है। अब देखना होगा की यूएसए की टीम सुपर 8 में कैसा प्रदर्शन करती है।

T20 वर्ल्ड कप के बीच इन दो खिलाड़ी को लौटना पड़ेगा भारत, जानें पूरा मामला-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT