India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2026: हर दो साल में एक बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाता है। 2024 में भारत ने इस ट्रोफी पर अपना हक बनाया था। आपको बता दें कि 2007 के बाद भारत ने 2024 में ये खिताब जीता था। अब लोगों के मन में सवाल ये उठ रहा है कि अगले वर्ल्ड कप में कौन-कौन सी टीमें खेलने वाली हैं औऱ अगले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में क्या खासियत होने वाली है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
टी20 विश्व कप 2026
अगला विश्व कप सीजन भी 2024 की तरह ही होगा। इसका प्रारूप भी वही होगा। अगली बार भी 5-5 टीमों के 4 ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। मेजबान होने के नाते भारतीय टीम और श्रीलंका को सीधे प्रवेश मिला है। जबकि बाकी 10 टीमें टी-20 विश्व कप 2024 सुपर-8 राउंड से ली गई हैं। ये टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज हैं। इस तरह कुल 9 टीमें हैं। जबकि बाकी 3 टीमों को 30 जून तक आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग के जरिए भरा गया है।
इन टीमों की डायरेक्ट एंट्री
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड सुपर-8 में नहीं जा सके थे। लेकिन टी-20 रैंकिंग में बेहतर स्थिति में होने की वजह से इन तीनों टीमों ने 2026 टी-20 विश्व कप में भी जगह बनाई। रैंकिंग में पाकिस्तान सातवें, न्यूजीलैंड छठे और आयरलैंड 11वें स्थान पर है। 12 टीमों की सीधी एंट्री के बाद 8 टीमों की जगह खाली रहेगी। इनके लिए अलग से क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होंगे। इनमें से शीर्ष टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 सीजन के लिए टिकट मिलेगा। ये क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट अफ्रीका, एशिया, यूरोप, अमेरिका और पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्रों के लिए होंगे। अफ्रीका, एशिया और यूरोप से दो-दो टीमें चुनी जाएंगी, जबकि बाकी दो क्षेत्रों से एक-एक टीम आएगी।
बाजीराव मस्तानी के सेट पर Ranveer Singh ने की थी अजीबोगरीब मांग, दीपिका ने किया खुलासा