T20 World Cup 2nd SemiFinal
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी-20 विश्व कप में आज दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई के स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 पर खेला जाएगा। हालांकि टास शाम 7:00 बजे होगा। खास बात यह है कि पाकिस्तान की टीम अच्छी फार्म में चल रही है लेकिन आस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा सेमीफाइनल और फाइनल खेलने का अनुभव है। ऐसे में ये मैच कड़ी टक्कर का होगा।
एक तरफ पाकिस्तान के बाबर आजम 264 रन बनाकर टूनार्मेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और धुआंधार पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान भी अच्छी फार्म में हैं। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने इस विश्वकप में 187 रन बनाए हैं और अच्दी फॉर्म में हैं। उनके अलावा मार्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है।
इस वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान ने अपने सारे मैच जीते हैं, वहीं आस्ट्रेलिया ने 5 में से 4 मैच जीते हैं। इस हिसाब से पलड़ा पाकिस्तान का भारी लग रहा है लेकिन पाकिस्तान के पास नॉक आउट मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में इस मैच का नतीजा क्या होगा, इस बारे कोई कुछ नहीं कह सकता।
वहीं यदि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों पर नजर दौड़ाए तो वर्ल्डकप में दोनों टीमें 6 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से तीन बार पाकिस्तान और तीन बार आस्ट्रेलिया जीता है। वहीं पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया को कभी नहीं हरा पाई है। अत: सेमीफाइनल मैच में भी आस्ट्रेलिया पाकिस्तान के ऊपर दबाव बना सकती है।
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…
Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…
Amity University Girl Dance Viral Video: भारत में कई प्राइवेट संस्थान हैं। उनमें से एक…
India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…
Miraculous Benefits Of Mustard Oil: सरसों का तेल एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो गठिया,…