इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup AFG Beat SCO By a Margin of 130 Runs :
अफगानिस्तान की टीम ने एकतरफा मुकाबले में स्कॉटलैंउ को 130 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ यह अफगानिस्तान की लगातार आठवीं जीत है। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रनों का पहाड़ खड़ा किया। नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर (59) रन बनाए। 191 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी स्कॉटलैंड की टीम मात्र 10.2 ओवर के खेल में 60 रनों पर आॅलआउट हो गई।

स्कॉटलैंड के 4 प्लेयर 0 पर आउट हुए T20 World Cup AFG Beat SCO By a Margin of 130 Runs

191 रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को कोई भी प्लेयर टिक नहीं पाया। स्कॉटलैंड के 4 खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाए। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 5 विकेट हासिल किए। इसके लिए उन्हें मैन आफॅ द मैच चुना गया।

32 रन बनाने में 9 विकेट गंवाए T20 World Cup AFG Beat SCO By a Margin of 130 Runs

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने पहले 3 ओवर्स में 27 रन बना लिए। जिसके बाद टीम का पहला विकेट 28 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद 32 रनों के अंदर अगले 9 विकेट आउट हो गए। मुजीब उर रहमान ने एक ही ओवर में कप्तान काइल कोएत्जर (10), कैलम मैकलियोड (0) और रिची बेरिंगटन (0) को आउट किया। मैथ्यू क्रॉस और माइकल लीस्क शून्य पर आउट हुए, जबकि क्रिस ग्रीव्स ने (12) रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए टॉप स्कोरर ओपनर जॉर्ज मुन्सी (25) रहे।

अफगानिस्तान की बैटिंग रही शानदार T20 World Cup AFG Beat SCO By a Margin of 130 Runs

अफगानिस्तान की तरफ से पहले विकेट के लिए हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद 55 रन बनाए। जजई ने 30 गेंदों पर (44) रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए रहमानुल्ला गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान ने 52 गेंदों पर 87 रन जोड़े। टीम का चौथा विकेट पारी की अंतिम गेंद पर जादरान (59) के रूप में गिरा।

स्कॉटलैंड के खिलाफ 7वीं जीत T20 World Cup AFG Beat SCO By a Margin of 130 Runs

अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। जिनमें से सभी में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला साल 2010 में खेला गया था।

Read More : IPL 2022 Auction Updates: संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ में खरीदी लखनऊ की टीम

Connect With Us: Twitter Facebook