India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में सुपर-8 का रोमाच जारी है। ग्रुप-1 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के कारण सुपर 8 में ग्रुप-1 का समीकरण पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। इस ग्रुप में अभी तक चारों टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। लेकिन इसमें से दो ही टीमें को सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देता तो भारत और ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल तक पहुंचते लेकिन ऐसा हुआ नहीं अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया पर जीत के चलते बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुचने का मौका मिल गया। आइए जानते हैं कैसा है सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
भारत के लिए कैसी है सेमीफाइनल की राह
भारतीय टीम का समीकरण काफी सरल है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारतीय टीम सेमिफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर भारत हार भी जाता है तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा बशर्ते हारने का अंतर बड़ा न हो। भारत का नेट रनरेट अभी +2.425 है। लेकिन अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार मिलती है और इसके साथ अफगानिस्तान बांग्लादेश से मैच जीत जाता है, तो ही इंडिया के बाहर होने की संभावना बन पाएंगी। इस तरह नेट रनरेट के आधार पर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल सकते हैं।
Pat Cummins: पैट कमिंस ने लगातार 2 मैच में लिए 2 हैट्रिक, रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास-Indianews
ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया इस वक्त मुश्किल में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया को 24 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा। इसके साथ ही उसे यह उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे। इस समय ऑस्ट्रेलिया का नेट रन-रेट +0.223 है। अगर वह भारत से 24 जून को हार जाता है तो उसे बांग्लादेश के सहारे की जरूरत पड़ेगी। लेकिन बांग्लादेश यदि अफगानिस्तान को हरा देता है तो तीन टीमों के दो-दो अंक होंगे और उसके बाद नेट रनरेट के आधार पर फैसला किया जाएगा।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना होगा। साथ ही यह उम्मीद करनी होगी कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा दें। अगर अफगानिस्तान बांग्लादेश से हार गया तो प्रार्थना करना होगा की भारत ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हाराए। अफगानिस्तान का मौजुदा नेट रनरेट फिलहाल -0.650 है। इसलिए अफगानिस्तान को भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा।
बांग्लादेश
बांग्लादेश को क्वालिफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है। लेकिन तकनीकी तौर पर बांग्लादेश अभी भी रेस में है। सेमीफाइनल में जाने के लिए इसको अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी पड़ेगी। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को भी हरा दे। बांग्लादेश का मौजूदा नेट रनरेट फिलहाल -2.489 है।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…