T20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी-20 वर्ल्ड कप में पहले दिन उलटफेर हो गया। स्काटलैंड को हल्के में लेना बांग्लादेश को महंगा पड़ गया और 6 रन से मैच गंवाना पड़ गया। बांग्लादेश ने टास जीतकर स्काटलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। बांग्लेदेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्काटलैंड को शुरूआती झटके भी दे डाले। एक समय में स्काटलैंडा का स्कोर 6 विकेट पर 75 रन था। ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी। बांग्लादेश पूरे कान्फीडैंस में थी। लेकिन ये कॉन्फीडैंस ही बांग्लादेश को ले डूबा। स्काटलैंड की ओर से क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 140 रन पहुंचा दिया।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। हालांकि बांग्लादेश ने मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी लेकिन जीत स्काटलैंड की ही हुई। 20वें ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। आखिरी तीन गेंदों पर बांग्लादेश को जीत के लिए 18 और टाई के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेहंदी हसन इन तीन गेंदों पर 4, 6 और 1 रन ही बना पाए। आखिरी ओवर शफयान शरीफ ने फेंका था।
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे दिन सोमवार को भी दो मैच खेले जाएंगे। ग्रुप ए के तहत पहला मैच आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच शाम 7:00 बजे से नामीबिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सरकारी कर्मचारियों के…
India News MP (इंडिया न्यूज),MP Politics: मध्य प्रदेश में सरकार ने गोधरा कांड पर आधारित…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ,…
इसके अलावा एक चलिए एक नजर आईपीएल 2008 से लेकर 2024 तक हर बार नीलामी…
India News (इंडिया न्यूज), Rohtas Murder: बिहार के रोहतास जिले में स्वर्ण व्यवसायी सूरज कुमार…
इन 3 तारीखों को जन्में लोगों के पास कभी नहीं होती पैसों की कमी, 30-45…