India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024: भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने ग्रुप के सभी चार मुकाबले अमेरिका में खेलेगी जिसमें से उसे शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क के मैदान पर खेलने हैं। ऐसे में वहां पर किस तरह की परिस्थितियां हैं उसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अब बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी न्यूयार्क पहुंच चुके हैं। आइए इस खबर में बताते हैं आपको पूरा मामला..

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल रिजल्ट आज, जानें कहां और कितने बजे से देख पाएंगे नतीजे- Indianews 

कप्तान ने दिया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम 2 जून से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए कुछ दिनों पहले ही अमेरिका पहुंच चुकी है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया को एक अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा जो उसे बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। वहीं इसके बाद टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी, जिसमें उसे शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर खेलने हैं।

ऐसे में वहां के हालात के बेहतर तरीके से समझने के लिए टीम इंडिया के पास अभ्यास मैच में शानदार मौका होगा। वहीं इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि टीम की कोशिश प्रैक्टिस मैच के दौरान यहां की परिस्थिति कैसी है उसे समझने पर होगी। सभी खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रैक्टिस के बाद ही पता चल पाएगा। रोहित ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने पहले मुकाबले में उस पिच में ढल सकें ताकि हमारी टीम और हमारे प्लेयर्स अपना शानदार प्रदर्शन दिखा सकेंगे।

Rinku Singh: फाइनल्स जीतने के बाद KKR के रिंकू सिंह ने बनाया व्लॉग, वीडियो वायरल-Indianews

खूबसूरत शहर है न्यूयार्क- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर भी अपने इस बयान में कहा कि ये काफी सुंदर है और खुला हुआ मैदान है। हम यहां पर अपने पहले मैच में स्टेडियम का माहौल देखने के लिए काफी उत्सुक हैं क्योंकि इसकी दर्शक क्षमता भी काफी अच्छी है। पहली बार अमेरिका में क्रिकेट का कोई ग्लोबल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर यहां के लोगों में भी आप दिलचस्पी देख सकते हैं। भारत को ग्रुप-ए में आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा अमेरिका और कनाडा के खिलाफ भी मुकाबला खेलना है। अब देखना है कि भारतीय टीम 5 जून तक पिच समझ पाती है या नहीं।