इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup ENG Vs NZ : टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले खत्म हो गए है। और आज वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल शाम 7:30 बजे आबुधाबी में खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड सुपर-12 के पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहा है। वहीं न्यूजीलैंड ने भी सुपर-12 के अपने पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है। और वह गु्रप-बी में दूसरे स्थान पर रहा है।
न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं इंग्लैंड लगातार अपने पहले चार मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका था। लेकिन उसे अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। ये दोनों टीमें पिछले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हुए थे। जहां रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। अब देखना यह होगा कि क्या न्यूजीलैंड उस हार का बदला ले पाएगी या नहीं।
इंग्लैंड के बल्लेबाजी की बात करें तो उसे जेसन राय के वर्ल्ड कप के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। राय को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के आखिरी लीग मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आता है। ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर लय में नजर आ रहे हैं। बटलर ने इस वर्ल्ड कप में एक शतक भी लगाया है। और वे एकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। जो इस वर्ल्ड कप में शतका लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं कप्तान मोर्गन, मोइन अली जैसे ताबतोड़ बल्लेबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं। (T20 World Cup ENG Vs NZ)
वहीं अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो वे भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तनफ से सर्वाधिक रन बनाये हैं। तो वहीं उनके जोड़ीदार डेरिल मिचेल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान केन विलियमसन भी एक ऐसे बल्लेबाज है। जो मैच के रूख को पलट सकते हैं। वहीं निशम जैसे बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मैच और भी रोमाचंक हो जाता है।
इंग्लैंड के दाएं हाथ के लेग स्पीनर आदिल रशिद और न्यूजीलैंड के दाएं हाथ लेग स्पीनर ईश सोढ़ी का स्पीनर दोनों का ही इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पीन गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। इन दोनों की भूमिका इस मैच में अहम हो जाती है।
अगर दोनों टीमों के बीच टी20 प्ररूप में हुए मैचों की बात करें तो दोनों टीमें अब 21 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी है। वहीं इन 21 मैचों में से 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं न्यूजीलैंड ने सिर्फ 7 ही मैचों में जीत हासिल हुई है। दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टी20 में इन 21 मुकाबलों के दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 57.14% रहा है वहीं न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत केवल 33.3% ही रहा है। वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा। (T20 World Cup ENG Vs NZ)
अबू धाबी की पिच भी शारजाह जैसी है और यहां भी बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है। लेकिन यह मैदान दुबई और शारजाह से काफी बड़ा है। इसलिए यहां बाउंड्री कम ही लगती है। वहीं इस मैदान पर स्पिनरों का औसत प्रति विकेट 33 रन है जबकि तेज गेंदबाजों का औसत प्रति विकेट 29 रन है।
अत: स्पिनरों को इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली। लेकिन यहां रात के मैचों में ओस अधिक होगी। इसलिए दोपहर और शाम के मैच बहुत अलग होंगे। ओस की वजह से रात वाले मैचों में सेकंड पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकता है। (T20 World Cup ENG Vs NZ)
Read More : Indian T20 Team announced With New Captain न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…