India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप के फाइनल्स में हराकर विश्व विजेता बन चुकी है। आपको बता दें कि इस मुकाबले ने जितना फैंस को खुश किया है, कहीं न कहीं उन्हें निराश भी किया क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि बारबाडोस में मुकाबला था लेकिन वहां पर चक्रवात की स्थिति से रविवार को एयपोर्ट को बंद कर दिया गया था। इसी के साथ भारतीय टीम को देश लौटने में देर हो रही है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Deputy Speaker Election: क्या विपक्ष को मिलेगा डिप्टी स्पीकर पद? जानें कहां फंस रहा पेच

भारतीय टीम को देश लौटने में देरी

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था। न्यूयॉर्क से भारतीय खिलाड़ियों को कनेक्टेड फ्लाइट से दुबई जाना है, लेकिन अब चक्रवात बेरिल के कारण यह लगभग असंभव माना जा रहा है। इस बीच बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की है कि रविवार रात को एयरपोर्ट बंद रहेगा। बारबाडोस एयरपोर्ट से उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी।

भारत बनी वर्ल्ड चैम्पियंस

बता दें कि शनिवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन रोहित शर्मा समेत टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। भारत के 3 बल्लेबाज 34 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए।  जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को  हराकर टी20 विश्व कप की ट्रोफी को अपने नाम किया।

Aaj Ka Panchang: सोमवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय, जानें दैनिक पंचांग -IndiaNews