India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup Finals, SA Playing XI: आज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल्स का मुकाबला होने वाला है। इस बीच भारतीय टीम तो अपनी कमर कस ही रही है साथ ही दक्षिण अफ्रीका भी अपनी टीम में बदलाव लाने के प्रयास में है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका अपनी टीम में कौन-कौन से बदलाव ला सकती है।

INDW vs SAW: Shafali Verma का महिला क्रिकेट में बजा डंका, वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में किया ये कारनामा -IndiaNews

क्या दक्षिण अफ्रीका लाएगी अपने टीम में बदलाव?

दक्षिण अफ्रीकी टीम फॉर्म में दिख रही है और पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में क्या टीम खिताबी मुकाबले में किसी बदलाव के साथ उतरेगी? इसकी गुंजाइश कम ही है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम सेटल दिख रही है। वे तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें सफलता मिल रही है। तेज गेंदबाजी विभाग में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को जेनसन दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी केशव महाराज और तबरेज शम्सी संभाल रहे हैं। सभी खिलाड़ी इस समय फॉर्म में हैं।

रिलेशनशिप के नाम पर यौन उत्पीड़न उचित नहीं, जानें बॉम्बे हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा -IndiaNews

ये होगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी के नाम दक्षिण अफ्रीका के प्लेइंग में शामिल हो सकते हैं।