India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के लिए अब तक तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। भारतीय टीम ने ग्रुप ए से क्वालीफाई किया है, जबकि अफ्रीका ग्रुप डी से अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप बी से अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। भारत को सुपर 8 तक पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलिया से सामना करना पड़ा है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
Kango: कांगो में दुखद हादसा, नाव पलटने से 80 की मौत 270 घायल-Indianews
वहीं सुपर 8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का भी फैसला हो गया है, जिसकी पुष्टि आईसीसी ने भी कर दी है। आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले 2 स्थानों में से किसी पर भी रहती है तो उसे ए1 माना जाएगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहती है तो उसे बी2 टीम माना जाएगा। आईसीसी के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया के मैदान पर होगा। भारतीय टीम का सुपर 8 में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा, इससे पहले उसे 2 मैच और खेलने हैं, जिसके लिए टीमों का फैसला होना बाकी है।
टीम इंडिया सुपर 8 स्टेज में अपना पहला मैच 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेलेगी, जबकि इसके बाद उसे अपना अगला मैच 22 जून को एंटीगुआ के मैदान पर खेलना है। भारतीय टीम को अभी ग्रुप ए में अपना आखिरी मैच खेलना है जिसमें उसका सामना कनाडा की टीम से होगा जो 15 जून को फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अपने अगले सभी मैच वेस्टइंडीज में खेलने के लिए रवाना होगी। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अब तक बेहतर रहा है, जिसमें उसने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कंगारू टीम के खिलाफ कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है। 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन स्टेडियम में आमने-सामने हुए थे, तब कंगारू टीम ने यह मैच 49 रनों से जीता था।
Old CEO Dating Young Male: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐड एजेंसी चलाने वाली 64 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य महाकुम्भ को आयोजित…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…
India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को…
India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला…