Categories: खेल

T20 World Cup IND Vs AFG भारत को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए बड़े अतंर से जीत जरूरी, आज अफगानिस्तान से होगा मुकाबला

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

T20 World Cup IND Vs AFG : टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन निराशजनक रहा है। और भारत ने अपने अब तक खेले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में जहां भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। ये दोनों मैच हार कर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता भी लगभग बंद हो गया है। अब भारत को दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा। यही नहीं भारत को अपने बाकी मैचों को बड़े अंतर से जीत कर अपनी रन रेट को भी बेहतर करना होगा।

भारतीय टीम का रहा है खराब प्रदर्शन (T20 World Cup IND Vs AFG)

इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बल्कि बहुत निराशाजनक रहा है। पहले मैच में जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक समानजनक स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को भी आउट नहीं कर पाए थे। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से जीता था। वहीं दूसरे मैच में भारत का स्कोर कम जरूर था। लेकिन यहां भी भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड के केवल दो ही विकेट ले पाए। (T20 World Cup IND Vs AFG)

भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड के अपने दो मैचों में केवल दो ही विकेट लिए हैं। और ये दोनों ही विकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आए थे। भारत को कोई भी गेंदबाज अच्छी फार्म में नजर नहीं आ रहा। वहीं इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने वाले वरूण चक्रवर्ती भी अब तक प्रभावित नहीं कर पाए हैं। भारतीय टीम द्वारा लिए दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। बाकी कोई भी गेंदबाज अब तक के दोनों मैचों में विकेट नहीं ले पाया है। भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों ने भी निराश रहा है। खासकर ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने। दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजी का क्रम पूरी तरह फ्लाप रहा है। पहले मैच में हालांकि कप्तान विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक जरुर निकला था। और रिषभ पंत ने भी एक अच्छी पारी खेली थी। लेकिन ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं आलरांउडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने भी अभी तक निराश ही किया है। अगर भारतीय टीम को यह मैच जीतना है। तो उसे इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदान प्रदर्शन करना होगा। (T20 World Cup IND Vs AFG)

अफगानिस्तान की टीम दिख रही है मजबूत (T20 World Cup IND Vs AFG)

इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम का सफर काफी हद तक अच्छा रहा है। इस वर्ल्ड कप में खेले तीन मैचों में से अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में स्काटलैंड व दूसरे मुकाबले में नामीबिया को मात दी थी। वहीं अपने तीसरे मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा उल्ट-फेर करते-करते रह गई थी। इस रोमाचंक मैच में पाकिस्तान को 19वें ओवर में जीत मिली थी।

वहीं अफगानिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में मजबूत नजर आ रहीे है। टीम का सबसे मजबूज पक्ष उसकी गेंदबाजी है। टीम के पास तीन-तीन स्पीनर हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को मुश्किल में डाल सकते हैं। तो वहीं इस टीम के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। पिछले मैच में जब अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई थी। उस समय कप्तान नबी और पूर्व कप्तान ने नईब ने टीम की बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया था। अब देखना यह होगा क्या अफगानिस्तान बड़ा उल्ट-फेर कर सकती है। या फिर टीम इंडिया जीत का खाता खोलेगी। (T20 World Cup IND Vs AFG)

Also Read : T20 World Cup PAK vs NAM : पाकिस्तान ने नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह 

Read More : PAK vs NAM T20 World Cup Live Score 17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 138/2

Read More : T20 World Cup Live Update PAK vs NAM पाकिस्तान ने 12 ओवर में बनाए 89 रन

Connect With Us : Twitter Facebook

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी

India News (इंडिया न्यूज)Singer Devi: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…

7 minutes ago

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

32 minutes ago