होम / T20 World Cup IND vs NAM टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी भारतीय टीम का आज नामीबिया से होगा आखिरी मुकाबला

T20 World Cup IND vs NAM टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी भारतीय टीम का आज नामीबिया से होगा आखिरी मुकाबला

Sameer Saini • LAST UPDATED : November 8, 2021, 7:04 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

T20 World Cup IND vs NAM : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर आज हो जाएगा। वहीं टी20 में बतौर कप्तान विराट कोहली का यहा आखिरी मैच है। तो वहीं रवि शास्त्री का भी भारतीय कोच में रूप में आज यह आखिरी मैच होगा। भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच नामीबिया से होगा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। और अपने चार मैचों में से केवल दो ही मैच जीत पाई है।

वहीं दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बाकी था। लेकिन कल हुए मैच में अफगानिस्तान की हार के साथ ही यह उम्मीद भी टूट गई। अब भारत पूरी तरह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री अपना आखिरी मैच में जीत हासिल कर अपना बतौर कप्तान और कोच सफर खत्म करना चाहेगी।

नामीबिया ने किया है प्रभावित (T20 World Cup IND vs NAM)

नामीबिया टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाई है। और इस टीम ने पहली बार में ही शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। नामीबिया ने पहले क्वालिफाइंग राउंड से सुपर-12 में जगह बनाई और इस राउंड में भी इस टीम ने सभी को प्रभावित किया है। सुपर-12 में अब तक नामीबिया की टीम ने चार मुकाबले खेले हैं। इन चार मुकाबलों में से नामीबिया को तीन मैचों में हार मिली है। वहीं एक मैच में स्काटलैंड को हारया है। टीम ने तीन मैच जरुर हारे हैं। लेकिन तीनों मैचों में नामीबिया ने अपनी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी है।

भारतीय टीम में हो सकता बदलाव (T20 World Cup IND vs NAM)

आज के इस मैच में भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मैच में मौका दे सकती है। वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड के तुंरत बाद न्यूजीलैंड टीम को भारत दौरे पर आना है। इसको देखते हुए टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। हालांकि अब तक ऐसी कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है।

पिच रिपोर्ट (T20 World Cup IND vs NAM)

दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड की पिचें धीमी हैं। यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। वहीं औसतन स्कोर की बात करें तो यहां आईपीएल के पिछले दो सीजन में 150-160 के बीच ही ज्यादा स्कोर बनें हैं। वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दुबई की पिच पर पिछले कुछ मैचों से रन बनते आ रहे हैं और संभावना है कि इस मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है।

Also Read : PAK Won all 5 Matches in T20 World Cup 2021 पाकिस्तान ने स्काटलैंड को हराया, 5 में से 5 मैच जीते

Read More : PAK vs SCO T20 World Cup 2021 Live Streaming स्काटलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 24/1

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Vasuki Indicus: IIT रूड़की की बड़ी खोज, मगरमच्छ निकला दुनिया का सबसे बड़ा सांप-Indianews
War 2 के सेट पर Hrithik Roshan से मिले फ्रांस के कॉन्सल जनरल जीन-मार्क सेरे-चार्लेट, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
Lok Sabha Election: बीजापुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF कांस्टेबल शहीद, UBGL फटने से हुआ था घायल
काम पर लौटने को तैयार हैं Salman Khan, कड़ी सुरक्षा के बीच इस दिन से शुरू करेंगे सिकंदर की शूटिंग -Indianews
PM Modi: अमरोहा में पीएम मोदी की जनसभा, कहा- कांग्रेस के शहजादा ने द्वारका पूजा का उड़ाया मजाक-Indianews
BrahMos missile: भारत के इस कदम से उड़ी चीन की नींद, फिलीपीन्‍स को सौंपी यह खास मिसाइल
एक बार फिर पोस्टपोन हुई आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान की फिल्म Metro In Dino, अब इस तारीख को होगी रिलीज -Indianews