IND vs SA Final: 11 से पड़ा है सूखा, Dhoni की बराबरी कर पाएंगे Rohit Sharma?

India News (इंडिया न्यूज), IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: टी20 विश्व कप के फाइनल में आज (29 जून) भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ऐसे में भारत के पास 13 साल बाद इतिहास रचने का मौका होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने विश्व कप साल 2011 में जीता था। ऐसे में उसके पास 13 साल बाद विश्व कप खिताब का सूखा पूरा करने का मौका है। वहीं, भारत ने पहली बार 2007 में यह टी20 विश्व कप जीता था।

32 साल बाद फाइनल मे पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम

भारतीय टीम ICC टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना कर रही है। खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। 50 ओवर का वर्ल्ड कप हो या टी20 वर्ल्ड कप, अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। 1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023 में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक ही पहुंची है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अब इस मिथक तोड़ दिया है। यानी 32 साल बाद यह टीम सेमीफाइनल को पार कर फाइनल में पहुंची है।

29 जून को खेला जाएगा फाइनल

इससे पहले 27 जून (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टी20 विश्व कप का फाइनल मैत आज (29 जून) ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। जिसका प्रसारण रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा।

भारत आखिरी बार 2013 में जीती थी आईसीसी ट्रॉफी

भारतीय टीम ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी। 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैड को उसके घरेलू मैदान पर फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

5 बार फाइनल में पंहुच कर हारी भारतीय टीम

2013 से लेकर 2023 तक भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी20 के 4 ICC टूर्नामेंट में 10 बार हिस्सा ले चुकी है। यह भारतीय टीम का 11वां ICC टूर्नामेंट है। भारतीय टीम पिछले 10 में से 9 बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर भी होना पड़ा।

इस दौरान भारत ने 9 नॉकआउट स्टेज में कुल 13 मैच खेले है, जिसमें से उसे 4 में जीत और 9 में हार मिली। भारतीय टीम ने जो 4 मैच जीते, उनमें से 3 सेमीफाइनल थे, जबकि एक क्वार्टर फाइनल मैच था। हालांकि, भारतीय टीम 9 मैच हारी है, जिसमें से 4 सेमीफाइनल और 5 फाइनल थे। भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में 10 ICC टूर्नामेंट खेले हैं, और 5 बार चैंपियन बनने के बेहद करीब पहुंचकर हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से भारतीय टीम 5 बार फाइनल खेल चुकी है।

2011 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन

2011- भारतीय टीम ODI चैम्प‍ियन बनी
2012-भारतीय टीम राउंड 2 में ही बाहर हो गई
2013- भारतीय टीम ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीती थी
2014- टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी की फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हारे
2021- टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

Ankita Pandey

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

9 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

10 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

10 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

10 hours ago