India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पहले सुपर 8 की रेस में पहुंची और उसके बाद कल के मैच में अफगानिस्तान को हराया और 47 रन से जीत हासिल कर ली। इस बीच बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक पांड्या का अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
IND VS AFG: यहां फ्री में देखें भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला-Indianews
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपने सुपर 8 अभियान की शानदार जीत के साथ शुरुआत की है। 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 47 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम की जीत में आईसीसी के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ले से कमाल देखने को मिला, वहीं गेंदबाजी में शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से मैच में अपना जलवा दिखाते नजर आए, इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी इस बार अहम समय पर बल्ले से शानदार पारी खेली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत के बाद इन तीनों खिलाड़ियों की तारीफ की, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि टीम में हर कोई अपनी भूमिका को बखूबी जानता है और हम मैदान पर भी यही देख रहे हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा कि पिछले 2 सालों से हम यहां आकर कुछ टी20 मैच खेल रहे हैं। हमने अपनी प्लानिंग अच्छे से की है। हमें यहां जो परिस्थितियां मिली हैं, उसके हिसाब से हम खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। हम जानते थे कि हमारा बेहतरीन बॉलिंग लाइन-अप इस मैच को बचा लेगा। हर कोई आकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था और यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम अक्सर बात करते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में एक समय भारतीय टीम के लिए 150 रन भी बनाना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए 37 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस बारे में रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि आखिरी ओवरों में सूर्या और हार्दिक के बीच हुई साझेदारी ने हमें इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। साथ ही हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह क्या कर सकते हैं और हमारे लिए उनका समझदारी से इस्तेमाल करना काफी जरूरी हो जाता है। वह जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार रहते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…