India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है। भरतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट के अगले चरण यानी सुपर-8 में पहुंच गई है। जहां भारतीय टीम का टीम का सामना बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर अब-तक अजेय रहा है। भारत ने 3 मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ग्रुप स्टेज में भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और USA को शिकस्त दी।
भारत अब अगला मैच सुपर-8 ग्रुप का खेलेगा। ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि सुपर-8 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा होगा। इससे पहले सुपर-8 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। कब-कब भारत को सुपर-8 स्टेज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक 3 बार सुपर-8 ग्रुप से बाहर हो चुका है। आइए जानते हैं कि भारत को कब-कब सुपर-8 से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
सुपर-8 में तीन मैच हारा भारत
2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था। जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के पहले खिताब पर कब्जा किया था। 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण खेला गया। जिसमें भारत को बांग्लादेश और आयरलैंड के साथ ग्रुप-A में रखा गया था। ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-8 में प्रवेश किया। इसके बाद सुपर-8 में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ था। जिसमें भारतीय टीम तीनों मैच हार गई और ग्रुप में सबसे आखिरी स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
2010 में भी हारें तीनों मैच
2009 के बाद 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप-C का हिस्सा थी। इसमें भारत के अलावा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल थी। इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंची थी। सुपर-8 में में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ था। सुपर-8 के तीनों मैच हारकर भारतीय टीम ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही और उसका सफर फिस से यही खत्म हो गया।
T20 World Cup 2024: सुपर-8 मुकाबले से पहले देखें ये प्रमुख आंकड़े-Indianews
2020 में नेट रन रेट से पिछड़े
2009 और 2010 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंचने के बाद बाहर हो गई थी। वहीं 2012 के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सुपर 8 में अपनी जगह बनाने के बाद बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-A का हिस्सा थी। भारत ने दोनों ही टीमों के साथ मुकाबले को जीतते हुए सुपर-8 में अपनी जगह बनाई थी। सुपर-8 में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ होना था। जहां भारत ने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। सुपर-8 में भारतीय टीम का रनरेट पाकिस्तान से कम होने के चलते एक बार फिर से टीम को बाहर होना पड़ा, वहीं पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह मिल गई।
इस बार ये टीम देगी चुनौती
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने सुपर-8 तक का सफर आसानी से तय कर लिया है। इस बार भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हालिया प्रदर्शन को देखें तो ऐसा कहा जा सकता है कि ये दोनों ही टीमें भारत को कड़ी चुनौती दे सकती हैं।
टी20 विश्व कप में भारत का अब तक का सफर
2007 : चैंपियन
2009 : सुपर-8
2010 : सुपर-8
2012 : सुपर-8
2014 : रनरअप
2016 : सेमीफाइनल
2020 : सुपर-12
2022 : सेमीफाइनल