India News (इंडिया न्यूज़), T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। 32 साल बाद ICC के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर दक्षिण अफ्रीका ने साबित कर दिया की अब वह चोकर्स नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। यह मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। एडन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ICC टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया।

सात बार सेमीफाइनल हार चुकी है साउथ अफ्रीका

वनडे और टी20 के आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को अबतक सात बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इन सातों मैच में टीम बिखर गई और अपनी नर्वस को भी संभाल नहीं पाती थी और जीत के करीब आकर उससे हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उसे क्रिकेट जगत का ‘चोकर्स’ कहा जाने लगा था।

7 बार सेमीफाइनल मे हार चुकी है साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम है, लेकिन टीम का अतीत अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 बार फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015, 2023, 2024 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे छह बार हार का सामना करना पड़ा था। साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला टाई रहा था। इन सातों नॉकआउट के मैचों में साउथ अफ्रीका अपनी नर्वस को संभाल नहीं पाती थी और जीत के करीब आकर वह मैच हार जाती है। जिसके कारण क्रिकेट जगत में साउथ अफ्रीका को ‘चोकर्स’ कहा जाने लगा था।

चोकर्स का क्या है मतलब

चोकर्स वाला टैग ‘चोक’ शब्द से बना है। जिसका मतलब होता है अटक जाना। अहम मौकों पर अटक जाना या फिर रुक जाना। के कारण साउथ अफ्रीका के साथ भी ऐसी ही होता आ रहा था। बड़े मैच में ये अक्सर बिखर जाते थे जिसके कारण इस धुरंधर टीम को चोकर्स कहा जाने लगा। साउथ अफ्रीका की टीम पर 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद चोकर्स वाला ठप्पा लगा था,लेकिन इसकी शुरुआत 1992 और 1996 के वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से हो गई थी। जिसको इन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर उतार दिया।

साउथ अफ्रीका ने हटाया चोकर्स का टैग

हालांकि इर बार साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर इस टैग को उतार फेंका। वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई है। 32 साल बाद साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) का फाइनल खेलेगी। 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। जहां पर साउथ अफ्रीका का सामना भारत से होगा। दोनों ही टीमें फाइनल मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।