India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। वहीं अफगानिस्तान का फॉर्म भी गजब का चल रहा है। आपको बता दें कि दोनों टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और आज शाम इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि आज के मैच में दोनों टीम के स्क्वाड में कौन-कौन से प्लेयर्स होने वाले हैं।

Ramayana Skit: IIT Bombay ने आठ छात्रों पर लगाया जुर्माना, रामायण से जुड़ा है मामला-Indianews

आज शाम भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान से नहीं हारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। इस मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा।

टीम स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल।

Draupadi Murmu 66th Birthday: 66वां जन्मदिन मना रही हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत इन दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई-Indianews

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे, हजरतुल्लाह जजई।