इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup PAK vs NAM टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए कल पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातर चौथी जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड और तीसरे मैच में अफगानिस्तान को मात दी।
और कल नामीबिया को हरा कर पाकिस्तान ने अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान दूसरी टीम है। जिसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। वहीं ग्रुप-बी की पाकिस्तान पहली टीम है। जो सेमीफाइनल में लगभग पहुंच ही गई। पाकिस्तान के चार मैचों में 8 अंक है। और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर मौजूद है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही और ओपन करने दोनों बल्लेबाजों के बीच 86 गेंदों में 113 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम ने 70 रन का योगदान दिया तो मोहम्मद रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे। बाबर आजम के बाद बल्लेबाजी करने आए फखर जमान कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज ने भी दिखाया कि क्यों उन्हें टीम में शमिल किया गया है। और इसके बाद पाकिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा। हफीज ने 16 गेंदों पर 32 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। जिसकी मदद से पाकिस्तान ने नामीबिया को 189 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरूआत ख्रराब रही और दूसरे ही ओवर में पहला विकेट लिगेन के रूप में खो दिया। लिगेन केवल 4 रन ही बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विलियम्स और बार्ड ने कुछ देर संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन स्टीफन बार्ड 29 रन बनाकर आउट को गए। नामीबिया के लिस डेविड विसे ने नाबाद 43 रन बनाए। वहीं के्रग विलियम्स ने भी अपनी टीम के लिए 40 रन का योगदान दिया। और नामीबिया 20 ओवर में केवल 144 रन ही बना सकी। और 45 रन से मैच हार गई।
पाकिस्तान के टीम का इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा है। कल हुए मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण पाकिस्तान इतना विशाल स्कोर खड़ा कर सका। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 113 की साझेदारी हुई।
बाबर आजम ने 70 रन बनाए तो वहीं रिजवान ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं खराब फार्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज भी लय में दिखें उन्होंने 16 गेंदो पर नाबाद 32 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपने आलोचको का मुंह बंद कर दिया।
Read More : PAK vs NAM T20 World Cup Live Score 17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 138/2
Read More : T20 World Cup Live Update PAK vs NAM पाकिस्तान ने 12 ओवर में बनाए 89 रन
India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना पर…
Sonu sood: सोनू सूद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया उन्हें कई बार राजनीति में…
Heart Attack: सर्दियों के मौसम में दिल की बीमारियाँ और हार्ट अटैक के मामलों में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी पर नियंत्रण के…
Deep Secrets Of Mens: पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी…