India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup players retirement: टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारत ने सभी देशवासियों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। लेकिन इस तोहफे के साथ बहुत से खिलाड़ियों ने दर्शकों और फैन्स का दिल भी तोड़ दिया है। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप से सन्यास ले लिया है। इस बीच और भी अच्छा-अच्छे खिलाड़ियों ने सन्यास ले लिया है जिसके कारण फैन्स को काफी निराशा मिली है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Abhishek Sharma: दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड
विराट-रोहित और जडेजा के नाम का ऐलान सबसे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किया था। उन्होंने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के ठीक बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके तुरंत बाद भारत को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अगले ही दिन भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ये तीनों भारतीय दिग्गज सिर्फ टेस्ट, वनडे और आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे।
डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट ने भी संन्यास लिया ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं अब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वॉर्नर अब आईपीएल और बीबीएल खेलते नजर आएंगे।
नामीबिया के डेविड विसे ने 2021 में नामीबिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने नामीबिया के लिए 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से 528 रन भी बनाए हैं। विसे ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
अब साइब्रांड एंजेलब्रेच और ब्रायन मासाबेन ने भी लिया संन्यासनीदरलैंड के साइब्रांड एंजेलब्रेच ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के एक हफ्ते के अंदर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मासाबेन ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मासाबेन वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले 8वें खिलाड़ी हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…