होम / सरकारी परीक्षा में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा ये अनोखा सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब

सरकारी परीक्षा में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा ये अनोखा सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब

Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 4, 2024, 12:49 pm IST
HTML tutorial
सरकारी परीक्षा में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा ये अनोखा सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब

Cricket Question in Odisha MTS Exam

India News (इंडिया न्यूज), Cricket Question in Government Job Exam: भारत में कुछ महीने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया था। विश्व कप जीतने के 3 महीने बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसका सीधा संबंध टी20 वर्ल्ड कप 2024 और जसप्रीत बुमराह से है।

ओडिशा के परिक्षा में पूछा गया पश्न

ओडिशा में सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस परीक्षा) के पेपर में क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। दरअसल सवाल यह था कि कुछ हफ्ते पहले संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड किसे दिया गया। चार विकल्पों में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के नाम शामिल थे

IPL 2025: RCB से कट सकता है इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का पत्ता! जानें क्यों रिटेन नहीं करना चाहेगी फ्रेंचाइज

इसका सही जवाब क्या

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 8 मैचों में कुल 15 विकेट लिए। हालांकि, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं बन पाए, लेकिन उनका महज 4.17 का इकॉनमी रेट उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड मिलने की सबसे बड़ी वजहों में से एक रहा। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के अर्शदीप सिंह और अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी 17 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।

ये खिलाड़ी भी शामिल थे लिस्ट में

चार विकल्पों में सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे, जिन्होंने 8 मैचों में 28.42 की औसत से कुल 199 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वे काफी पीछे रहे। वहीं अगर कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया की वापसी जरूर कराई, लेकिन वे 5 मैचों में सिर्फ 10 विकेट ही ले पाए। विराट कोहली का नाम भी विकल्पों में शामिल था, जो पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, लेकिन फाइनल में उन्होंने कमाल की पारी खेली। टूर्नामेंट के पहले मैच से लेकर सेमीफाइनल तक उन्होंने 75 रन बनाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 76 रनों की पारी खेलकर भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया।

IND vs BAN Test Squad: भारत-बांग्लादेश मैच के लिए जल्द हो सकता है टीम का ऐलान, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

HTML tutorial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT