इंडिया न्यूज़ (India News), T20 World Cup: भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। सुपर 8 में भारत का सामना अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से हुआ। तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। भारत के खिलाफ मैच में बाग्लांदेश के उपकप्तान तस्कीन अहमद सुपर 8 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनको भारत के खिलाफ होने वाले अहम मैच से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह काफी देर तक सोते रहे और टीम बस में चढ़ने नहीं पहुंचे । हालांकि इस तेज गेंदबाज ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि टीम कॉम्बिनेशन के कारण वह बाहर हुए।
22 जून को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में हुए मैच में बांग्लादेश को भारत के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया और तस्कीन की जगह जाकिर अली को खिलाया। ESPN के मुताबिक ढाका के स्थानीय पत्रिका ने बताया है कि तस्कीन अहमद ने कहा , “मैं टॉस से करीब 30 से 40 मिनट पहले मैदान पर पहुंचा था। मैं टीम की बस में चढ़ने के लिए समय से नहीं पहुंच सका। बस सुबह 8:35 बजे होटल से रवाना हुई। मैं 8:43 बजे मैदान के लिए निकला। मैं बस के साथ ही मैदान पर पहुंच गया था। ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था। मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था।”
24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के अगले मैच के लिए तस्कीन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। तस्कीन ने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि तेज गेंदबाज के देर से आने से उनका चयन मुश्किल हो गया।
कल टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे PM मोदी, आज बारबाडोस से रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी
ICC T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर रोहित शर्मा की मां ने कर दिया ऐसा पोस्ट, इंटरनेट पर हुआ वायरल
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…