T-20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईनामों की राशि का ऐलान कर दिया है। 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में कुछ ही दिन शेष हैं। यह टूर्नामेंट यूएई और ओमान में होना है। इससे पहले ही रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने ईनामी राशि से संबंधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस बार विजेताओं पर जमकर धनवर्षा होगी क्योंकि अक्सर 2 साल बाद होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप इस बार 5 साल बाद होगा।
इस बार फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यानि कि लगभग 12 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर लगभग 6 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि सेमीफाइनलिस्ट को लगभग 3 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा आईसीसी सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने पर टीमों को भी बोनस स्वरूप राशि मिलेगी।