होम / T20 World Cup: टीम इंडिया के ये 10 खिलाड़ी न्यूयॉर्क के लिए हुए रवाना, देखें लिस्ट-Indianews

T20 World Cup: टीम इंडिया के ये 10 खिलाड़ी न्यूयॉर्क के लिए हुए रवाना, देखें लिस्ट-Indianews

Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 1, 2024, 3:46 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इस बैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस बीच इन खिलाड़ियों के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं।

क्रूज पर Anant-Radhika की शादी के जश्न की तैयारी हुई शुरू, बेटी राहा संग आलिया भट्ट-रणबीर कपूर शामिल होने के लिए हुए रवाना -Indianews

ये खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क पहुंचने वाले पहले बैच में विराट कोहली और उपकप्तान हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क पहुंचने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल हैं। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे।

बाद में पहुंचेंगे विराट कोहली 

कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था। वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गये थे। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक की अगुआई में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था जिससे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। भारत अपना एकमात्र वर्ल्ड कप अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

IPL Final: KKR ने सनराइजर्स का किया सूर्यास्त, एक तरफा मुकाबले में कोलकाता तीसरी बार बना चैंपियन- Indianews

टीम इंडिया स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT