India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: भारतीय टीम जब न्यूयॉर्क के मैदान पर टी20 विश्व कप 2024 में संयुक्त मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनमें 5 खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनका जन्म भारत में हुआ है। लेकिन वो भारत के खिलाफ खेलेंगे और विश्व कप में अपनी टीम का समर्थन करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि भारत ने विश्व कप के सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
यूएसए टीम में अपने कप्तान मोनांक पटेल के अलावा मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, सौरभ नेत्रवलकर और निसर्ग पटेल भारत में जन्मे हैं। इसमें मिलिंद का जन्म दिल्ली में, हरमीत का मुंबई में, निसर्ग का गुजरात में और सौरभ का मुंबई में जन्म हुआ। इसके अलावा हरमीत सिंह और सौरभ नेत्रवलकर 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंडर 19 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हरमीत ने 2010 के अलावा 2012 में अंडर 19 विश्व कप में भी भारतीय टीम के लिए खेला था। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। हरमीत सिंह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मिलिंद कुमार भी आईपीएल में दिल्ली की रणजी टीम और दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
Rohit Sharma: सुपर 8 का हिस्सा बना भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को लेकर कही ये बात-Indianews
भारत के खिलाफ होने वाले मैच में यूएसए टीम के लिए कप्तान मोनंक पटेल और सौरभ नेत्रवलकर अहम भूमिका निभा सकते हैं। मोनंक ने अब तक खेले गए 2 मैचों में 33 की औसत से 66 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। सौरभ की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में यूएस टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सौरभ अब तक 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 5.66 का देखने को मिला है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…