इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

T20 World Cup में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस वर्ल्ड कप में खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में बाग्ंलदेश को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। और बांग्लादेश की टीम कोई अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है। इसी बीच बांग्लादेश के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है।

बांग्लादेश के आलरांउडर शाकिब अल हसन को चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शाकिब अल हसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उनकी यह चोट अब तक सही नहीं हो पाई है। जिसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। (T20 World Cup)

इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए शाकिब (T20 World Cup)

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। जिसका एक बड़ा कारण शाकिब अल हसन का खराब प्रदर्शन रहा है। यह आलरांउडर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी ख्याती अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया है। शाकिब अल हसन ने इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में केवल दो ही विकेट लिए है।

और बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाया है। और अब यह बांग्लादेश का स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबर नहीं पाने के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गया है। शाकिब अल हसन इसी वर्ल्ड कप में टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इनके नाम 94 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके नाम 117 विकेट दर्ज हैं। (T20 World Cup)

Also Read : T20 World Cup live NZ beat india by 8 Wickets न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी

Read More : Indian Top order fail again in T20 World Cup ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय टीम

Connect With Us: Twitter Facebook