India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज का एक दिग्गज इंग्लैंड की टीम से जुड़ गया है। ये दिग्गज इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम के लिए सहायक कोच की जिम्मेदारी निभाएगा और इंग्लैंड को खिताब जिताने में मदद करेंगे। इस बीच ये भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड का प्रदर्शन और बेहतर दिख सकता है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
इंग्लैंड टीम में शामिल ये दिग्गज
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था। वह इस टूर्नामेंट के लिए अब टीम के साथ जुड़ गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कीरोन पोलार्ड की फोटो शेयर करके ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि पोलार्ड के लिए ये बतौर कोच पहली जिम्मेदारी है जब वह किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हैं। पोलार्ड की गिनती टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है जिनको 600 से भी अधिक मैच खेलने का अनुभव हासिल है।
कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज टीम का एक समय टी20 फॉर्मेट में साफतौर पर दबदबा खेल देखने को मिलता था, जिसमें पोलार्ड 1 बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 101 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के साथ पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 660 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में पोलार्ड का अनुभव इंग्लैंड टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में काफी अहम भूमिका अदा कर सकता है।
इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड
चलिए अब आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल हैं।
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड के नाम शामिल हैं।