इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। वहीं वर्ल्ड कप से पहले बड़े-बड़े दिग्गज भारतीय टीम को इस वर्ल्ड के विजेता के रूप में अपनी पहली पसंद मान रहे थे। लेकिन इस टीम का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसी टीम से अपेक्षा करी जा रही थी। और कल टीम ने अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ खेला था। वहीं यह विराट कोहली का कप्तान के तौर पर और रवि शास्त्री का कोच के रूप में आखिरी मैच था। इस मैच को जीत कर भारतीय टीम ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को एक अच्छी विदाई जरूरी दि। लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली निराश ही नजर आए। (T20 World Cup)
कोहली ने ने अपने ट्वीट में कहा (T20 World Cup)
नामीबिया पर जीत के बाद विराट कोहली निराश ही नजर आए जिसका कारण भारत का पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर होना था। अपने इस वर्ल्ड के सफर पर विराट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया। विराट ने लिखा कि हम सब एक लक्ष्य को पाने के लिए निकले थे। लेकिन दुर्भाग्यवश से हम उसे हासिल करने के लिए काफी नहीं थे। और इसको लेकर एक टीम के रूप में हमसे ज्यादा निराश कोई नहीं होगा। विराट ने सभी का आभार जताते हुए लिखा कि इस सफर के दौरान आप सबका ने हमारा जो समर्थन किया वह शानदार था। इसके लिए हम आप सबके आभारी हैं। हामार लक्ष्य मजबूती से वापसी करने का रहेगा। और हम अपना सर्वश्रेष्ठ कदम आगे रखेगें। जय हिंद। (T20 World Cup)
Read More : PV Sindhu Dance on Romantic Song: ट्रेडशिनल ड्रेस में रोमांटिक गाने पर पीवी सिंधु ने किया डांस
Connect With Us : Twitter Facebook